गैरसैंण विधानसभा सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने कांग्रेस पार्टी की मंशा पर गहरा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य शुरू से ही सदन की कार्यवाही को बाधित करना था। सरकार चाहती थी कि सत्र सुचारू रूप से चले और जनता से जुड़े महत्वपूर्ण विधायी कार्य पूरे हों, लेकिन कांग्रेस ने सत्र को बाधित कर केवल हंगामा खड़ा करने का काम किया।
श्री उनियाल ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतांत्रिक मूल्यों और जनहित को दरकिनार कर विधानसभा को “होमस्टे” में तब्दील करने का प्रयास किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा पारदर्शिता और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की है, किंतु विपक्ष का रवैया गैर-जिम्मेदाराना और अलोकतांत्रिक रहा है।